वेंटिलेटर पर शारदा सिन्हा, बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- छठ मैया से प्रार्थना कीजिए...

4 1 19
Read Time5 Minute, 17 Second

बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा की सेहत में खराब हो रही है. सिंगर वेंटिलेटर पर जा चुकी हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि पति बृजकिशोर सिन्हा के निधन से सदमे में थीं. शारदा कई दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. अब उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव जाकर शारदा के बेटे अंशुमन ने मां का हेल्थ अपडेट दिया. अंशुमन ने बताया कि उनकी हालत खराब है डॉक्टर्स कोशिश कर रहे हैं. साथ ही विनती की कि हर कोई उनके अच्छी सेहत की प्रार्थना करे, और गलत खबर ना फैलाए.

वेंटिलेटर पर सिंगर

शारदा सिन्हा के बेटे ने भावुक होते हुए बताया कि ''इस बार ये सच्ची खबर है. मां वेंटिलेटर पर हैं. अभी मैंने कन्सेंट साइन किया है. प्रार्थना जारी रखिए. बहुत बड़ी लड़ाई में मां जा चुकी हैं. मुश्किल है, काफी मुश्किल है. इस बार काफी मुश्किल है. बस यही प्रार्थना कीजिए कि वो इससे बाहर आ सकें. ये रियल अपडेट है. अभी उनसे मिलकर आया हूं. छठी मां कृपा करें. अभी फिलहाल डॉक्टर्स मिले तो उन्होंने यही कहा है कि अचानक केस बिगड़ा है. अभी सब कोशिश कर रहे हैं.

''तो मैं इस वक्त लाइव आकर आप लोगों को सही जानकारी दे रहा हूं ताकि कोई गलत जानकारी ना डाल दे. कम से कम ऐसे घड़ी में सुधरना भी आना चाहिए. खैर, हम सब अभी यही प्रार्थना कर रहे हैं कि मां बच जाएं किसी तरह. उनकी जान बचा ली जाए. बहुत कष्ट में भी हैं वो. तो आप सभी सुनने वालों और छठ पूजा करने वालों से विनती है कि अपनी अपनी पूजा-प्रार्थना में उनको भी शामिल रखिएगा. बहुत लंबा समय उन्होंने अपने देश और राज्य के लिए दिया है. इसलिए ये जरूरी है कि उन्हें थोड़ी और मोहलत मिलनी चाहिए. बस फिलहाल के लिए धन्यवाद, आगे जैसा होता है मैं हाजिर रहूंगा.'

Advertisement

छठ पर्व के गीतों के लिए फेमस

शारदा सिन्हा की खबर सुनकर फैंस भी गमगीन हैं. हर कोई उनकी बेहतर सेहत के लिए प्रार्थना कर रहा है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने लिखा छठी मां शारदा मां को स्वस्थ करेंगी. वहीं कई फैंस ने शारदा के दर्शन करने की इच्छा जताई.

बता दें, शारदा सिन्हा अपने गाए छठ पर्व के गीतों के लिए खासी फेमस हैं. बिहार के समस्तीपुर से आने वालीं शारदा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को हुआ था. म्यूजिकल फैमिली में जन्मीं शारदा ने बचपन से ही क्लासिकल संगीत में शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने भोजपुरी और मैथिली में कई लोक गाने गाए हैं. 1980 में शारदा ने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन पॉपुलैरिटी उन्हें छठ पर्व के गाने गाकर मिली.

शारदा ने बॉलीवुड के कुछ फेमस गाने गाए हैं, जिनमें सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ में ‘कहे तो से सजना’, सलमान और माधुरी दीक्षित की ‘हम आपके हैं कौन’ में ‘बाबुल’ और अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ का ‘तार बिजली से पतले’ गाना शामिल है. शारदा को 1992 में पद्मश्री और 2018 में पद्म विभूषण और 2006 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अडानी मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, बोलीं- आपको बेची महंगी बिजली

News Flash 21 नवंबर 2024

अडानी मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, बोलीं- आपको बेची महंगी बिजली

Subscribe US Now